enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मध्यप्रदेश में वदला मौषम का मिजाज अनेक स्थानों में गिरे ओले ....

मध्यप्रदेश में वदला मौषम का मिजाज अनेक स्थानों में गिरे ओले ....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों में इन दिनों खराब मौषम के चलते किसान प्रकृति की मार झेल रहे हैं , मुरैना जिले में बीती शाम हुये मौसम में बदलाव के कारण जिले के एक दर्जन से अधिक गांव में कडक़ड़ाती बिजली व तेज आंधी के बीच ओलावृष्टि हुई। इससे सरसों व गेहूुंं की फसलें प्रभावित हुई हैं। लगभग 10 से 15 मिनट तक चने से लेकर 50 ग्राम तक के ओलों ने खेतों में कटी पड़ी सरसों तथा खड़ी गेहूं व सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। मुरैना की कैलारस तहसील के चमरगंवा गांव में एक घर का टीन शेड उड़ गया। हालांकि जनहानि होने की सूचना नहीं है। वहीं आदिवासी विकास खण्ड पहाडग़ढ़ के आध दर्जन आदिवासी गांव में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की सूचना मिली है। राजस्व अधिकारियों का कहना है कि प्राकृतिक प्रकोप से हुये नुकसान का आंकलन सुबह से किया जावेगा ,इस ओलावृष्टि के कारण किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है । देखना होगा कि जिला प्रशासन आगे क्या कार्यवाही करता है ।

Share:

Leave a Comment