enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वेतरतीव सीधी जिले की सड़को पर दौड़ रही टैक्सियां ...

वेतरतीव सीधी जिले की सड़को पर दौड़ रही टैक्सियां ...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) बाणसागर नहर बस हादसे के बाबजूद आरटीओ दफ्तर कुम्भकर्णी नींद में लीन है ओवरलोडिंग बिना परमिट दौड़ रही बसों , टैक्सियों , आटो पर कोई कार्यवाही नही दिखाई देती । परिवहन विभाग के अफसर ने सड़कों पर उतरकर कार्रवाई की लेकिन वह सिर्फ और सिर्फ दिखाबे तक सीमित रही 7 सीटर वाहनों में ठोसा ठोस  सवारी भरकर दौडने वाले वाहनों को नजरंदाज कर दिया जाता है आखिर क्यूं ..। जबकि हकीकत यह है कि सीधी  जिले के बिभिन्न  रूटों में 300 से अधिक टैक्सी-ऑटो ओवरलोडिंग दौड़ रहे हैं। लेकिन अफसरों ने इन पर कार्रवाई का कोई मसौदा तैयार नहीं किया।

​​​​​​​​​​​​​
​​​​​​​आप को बता दे की सीधी से बहरी , सीधी से सेमरिया , चुरहट , चौफाल मझौली टिकरी कमर्जी आदि रूटों पर नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती यहां का नजारा चौकाने वाला था क्योंकि की क्षमता ड्राइवर सहित 7 सवारियों की थी। लेकिन ड्राइवर का दुस्साहस देखिए उसने आगे (ड्राइवर सीट के दोनो साइड)2 सवारियां, बीच की सीट पर सवारियां, पीछे की सीटों पर 4 सवारियां व 4 सवारियों को पिछली साइड में लटकर खड़ा कर दिया। इसके बाद 2,2 सवारियों को दोनो साइड के पैरदान पर लटका लिया। यह बलोरो  सवारियां लेकर बहरी की तरफ  जा रही थी।

Share:

Leave a Comment