enewsmp.com
Home बिज़नेस घातक शैंपू डाल सकता है आपकी सेहत पर असर , नकली शैंपू बनाने वाले सात गिरफ्तार ....

घातक शैंपू डाल सकता है आपकी सेहत पर असर , नकली शैंपू बनाने वाले सात गिरफ्तार ....

जबलपुर ( ईन्यूज एमपी)अगर आप शैम्पू के शौकीन है तो जरा सावधान हो जाइए..क्योकि बाजारों से आने वाला शैम्पू खतरनाक हो सकता है...हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योकि जबलपुर शहर के ओमती पुलिस ने नकली शैम्पू बनाते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है..
मध्यप्रदेश सरकार की मनाही के बावजूद लगातार नकली साम्रगी बनाने का करोबार धड़ल्ले के साथ चल रहा है... सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर नकली और अवैध कारोबार पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है...ताजा मामला है जबलपुर का... जहां पर प्रशासन ने बड़ी संख्या में नकली शैंपू पकड़ा है...दरअसल ओमती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू बनाए जा रहे हैं...पुलिस ने नया मोहल्ला में मोहम्मदी गेट के पास संचालित होटल सैफी पैलेस में दबिश दी.... पुलिस ने नकली शैंपू बनाते टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर आगरा निवासी इम्तियाज अली, सोनू मलिक, शाहगंज आगरा निवासी मोहम्मद आमीन, मोहम्मद जाकिर, टेढ़ी बगिया निवासी अरमान खान, अरफात खान और इकबाल मोहम्मद समेत 7 को अरेस्ट किया है...

पुलिस के मुताबिक आरोपी एक होटल में विभिन्न कंपनियों के शैंपू बना रहे थे... आरोपी दिल्ली से केमिकल मंगाते थे...और उसमें नमक, रंग मिलाकर नकली शैंपू तैयार करते थे.... इसे ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बों में पैक कर देते थे... फिर गली-मोहल्ले में सस्ते में नकली शैंपू को 40% तक डिस्काउंट बेचते थे...
गली मोहल्ले में घूमकर बेचते थे शैंपू
आरोपी होटल सैफी पैलेस में ठहरे थे। यहां कमरा लेकर सातों आरोपी ब्रांडेड कंपनी की खाली शैंपू की बोतल में नकली मॉल भरकर बेचते थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली से खाली डिब्बे कबाड़ी से खरीदकर लाते थे।
ब्रांडेड कंपनियों की शैंपू जब्त
आरोपी पाउडर व केमिकल मिलाकर ब्रांडेड कंपनी के शैंपू जैसा कलर मिलाते थे। फिर डव, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस, हेड एंड सोल्डर, पैंटीन कंपनी के नकली शैंपू बनाते थे। ब्रांडेड कंपनी के ही बोतलों में भरकर गली-गली में फेरी लगाकर बेचते थे। लोगों से बोलते थे कि कंपनी को मॉल निकालना है, इस कारण डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment