सीधी(ईन्यूज़ एमपी): शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट की छात्राओं को बुधवार को बड़ी सौगात मिली। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने स्वेच्छानुदान मद से 87 हज़ार रुपये की लागत से बालिकाओं के लिए वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया। इस सुविधा का लोकार्पण खुद सांसद की मौजूदगी में छात्राओं विदिशा साकेत, पिंकी यादव, सावित्री साकेत, लक्ष्मी प्रजापति, आकांक्षा नामदेव और कोमल रजक ने किया। सांसद मिश्रा ने विद्यालय पहुंचकर छात्राओं से संवाद किया और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बालिकाओं को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए भरोसा जताया कि सीधी की बेटियां अपने कौशल और परिश्रम से देश का नाम रोशन करेंगी। विद्यालय के प्राचार्य अशोक तिवारी ने बताया कि 50 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल की दिशा में अहम कदम है। इसी दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली 10 बालिकाओं को सांसद ने सम्मानित भी किया। उन्होंने स्कूटी और लैपटॉप प्राप्त छात्राओं से संवाद किया और अन्य छात्राओं को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में सजावट, पोस्टर और गतिविधियों को देखकर सांसद प्रभावित हुए और प्रवेश द्वार पर लगे शिक्षक पोस्टर की विशेष रूप से सराहना की। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, विद्यालय परिवार और बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रहीं।