enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *विधायक कुंवर सिहं टेकाम की उपस्थित मे महोत्सव की तरह मनाया गया उज्वल भारत उज्वल भविष्य कार्यक्रम*

*विधायक कुंवर सिहं टेकाम की उपस्थित मे महोत्सव की तरह मनाया गया उज्वल भारत उज्वल भविष्य कार्यक्रम*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ऊर्जा निगम 25 से 30 जुलाई तक उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा-2047 थीम के अंतर्गत महोत्सव कुसमी मे बडे धूम धाम के साथ मनाया गया ,विभाग ने कार्यक्रम स्थल सान्सकृतिक भवन को चुना था जहां मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिहं टेकाम, कलेक्टर सीधी मुजीवुर्रहमान खान एवं
आर एस तिवारी अधीक्षण अभियंता सीधी एवं कुसमी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सरपंचो की उपस्थिति मे कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।शासन की महत्वाकाक्षी योजना से जुडा उज्जवल भारत महोत्सव कार्यक्रम मे नुक्कड़ नाटक,शैला नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वीडियो और आडियो के जरिए प्रोजेक्टर पर लोगों को ऊर्जा निगम की योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया गया।एवं बताया गया कि विजली की वचत ही उसक उत्पादन है।इसलिये विजली जितना ज्यादा बचत करेगे उतना ही वेहतर लाभ मिलेगा।वही इन योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को विधायक ने सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम मे धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने अपने अभिभाषण मे मुख्यमंत्री शिवराज सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुये क्षेत्र मे व्यापक पैमाने में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये एव वैन से गांव-गांव जाकर विभाग पं. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नए कनेक्शन के आवेदन, व्यावसायिक बिजली आदि के बारे में लोगों को जागरूकता योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफटाप योजनाओं के बारे में प्रोजेक्टर पर लोगो को जागरूक करने की बात कही है। उक्त योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बिजली कर्मियों को सम्मानित किया गया। ऊर्जा संरक्षण व कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफटाप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन व पारेषण विषयों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगो को जागरुक किया गया है।
कुसमी क्षेत्र में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा-2047 कार्यक्रम का आयोजन करते हुये लोगो को झागरूक किया जायेगा।उत्सव मे शैला नृत्य का आयोजन किया गया ,इस महोत्सव कार्यक्रम मे कुसमी एसडीएम आर .के .सिन्हा ,सीईओ कुसमी एस एन द्विवेदी,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुसमी कुंवर वहादुर सिहं आजाद, मृगेंद्र सिंह चंदेल कार्यपालन अभियंता सीधी,शिवेंद्र सिंह बघेल कार्य पालन अभियंता सीधी, सचिन चंद्रा सहायक अभियंता सीधी,मनीष कुमार सिंह कनिष्ठ अभियंता बीआर सी सी अंगिरा द्विवेदी,लाइनमैन ए पी विश्वकर्मा के साथ सांस्कृतिक भवन में क्षेत्रीय लोग शामिल थे।

Share:

Leave a Comment