enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *खमरिया शासकीय उचित मूल्य दुकान आये दिन बंद होने से ग्रामीणो को हो रही है समस्या जिम्मेदार बेखबर*

*खमरिया शासकीय उचित मूल्य दुकान आये दिन बंद होने से ग्रामीणो को हो रही है समस्या जिम्मेदार बेखबर*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के आदिवासी विकास खंड कुसमी के मुइमाड़ के खमरिया जो करैल पंचायत अंतर्गत आती है यहां पर सेल्समैन की लापरवाही की वजह से दुकान आए दिन बंद रहती है कार्डधारी हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि सेल्स मैन मनमानी तरीके से दुअआन खोलते हैं अक्सर दुकान बंद रहती है वही यदि शासकीय व्यवस्था की बात की जाए तो उचित मूल्य दुकान में सेल्समैन के साथ में सहायक सेल्समैन की भी नियुक्ति की जाती है एवं महीने भर दुकान खोलने के निर्देश शासन से जारी है जिसका वेतन प्रतिमाह सहकारिता विभाग से दिया जाता है इसके बाद भी कैरैल की दुकान मनमानी तरीके से खोल रहे है जिससे ग्रामीण परेशान है,इसकी मोनटरिगं की जिम्मेदारी समित प्रवंधक को दी गई है लेकिन वह भी लापरवाह सेल्स मैन पर कार्यवाही नही कर पा रहे है।मामले को लेकर ग्रामीणो ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित सेल्समैन पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।


_खमरिया की दुकान बंद होने से हम सढी हितग्राहियों को परेशानी हो रही है सेल्समैन दुकान बंद किये हुये सभी कार्ड धारी राशन के लिये वैठे ।आये दिन यह रवैया रहता है।_

*श्याम सुंदर यादव ग्राम करैल*

Share:

Leave a Comment