enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी नगरपालिका में लोकायुक्त की रेड , बाप बेटा हिरासत में सरगना हुआ फरार ...

सीधी नगरपालिका में लोकायुक्त की रेड , बाप बेटा हिरासत में सरगना हुआ फरार ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- नगर पालिका परिषद सीधी में आज लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सहायक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है ,बाप बेटे जंहा लोकायुक्त की हिरासत में हैं वंही असली गुनाहगार मोवाइल स्विच आफ कर फरार बताया जा रहा है ।


जी हां नगर पालिका परिषद सीधी में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक राम सिया साकेत को शिकायतकर्ता सुशील कुमार प्रजापति निवासी परवलिया सड़क भोपाल से ₹3000 की रिश्वत आज लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सुशील कुमार प्रजापति मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करते हैं , इन्होंने दिनांक 20 .07. 2022 को नगर पालिका परिषद सीधी में आवेदन प्रस्तुत कर 20 - 30 फिट कुल 600 फीट जमीन को किराए पर लेने के लिए आवेदन किया था इसके एवज में नगर पालिका परिषद सीधी के संहायक राजस्व निरीक्षक रामसिया साकेत द्वारा जमीन के किराए के पैसों के अतिरिक्त ₹5000 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी और धमकी दी गई थी कि यदि पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारा आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा , शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी राजस्व निरीक्षक द्वारा ₹2000 ले लिए गए थे ₹3000 रुपए आज लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया है और इन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । यह कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार , उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे एवं 15 सदस्यीय टीम द्वारा कि गई है। आरोपी आर.आई. व सह आरोपी कम्यूटर आपरेटर बेटे से जंहा पूंछतांछ चल रही है वंहीं मामले का सरगना फरार बताया जा रहा है । देखना होगा कि आगे नपा के इस मामले में और कौन कौन नपेगें ।

Share:

Leave a Comment