enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़़ मे ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत निकली जनजागरूकता रैली,भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुशमी हुए शामिल......

*भुईमाड़़ मे ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत निकली जनजागरूकता रैली,भाजपा युवा मोर्चा मंडल कुशमी हुए शामिल......

भुईमाड़़(ईन्यूज एमपी)- भारत सरकार द्वारा दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 की अवधि में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियो में राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न कर देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर लगाये जाने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान का क्रियान्वयन के लिए बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़़ के बच्चों के द्वारा ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया, यह रैली हायर सेकंडरी स्कूल भुईमाड़़ से शुरू होकर चौराहे होते हुए बाजार से आगे तक रैली चला उसके बाद वापस रैली हायर सेकंडरी स्कूल भुईमाड़़ मे संपन्न हुआ,इस दौरान भुईमाड़़ चौराहे पर रैली रोककर लोगों से अपील की आप सभी लोग अपने अपने घरों दुकानों के तिंरगा अवश्य लगायें, जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को अपने घरो में, निजी संस्थाओं, उद्यमियों, विभिन्न व्यवसायी को राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया, इन दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे) ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की आन बान शान है, यह पहला अवसर है कि हमें अपने घरो एवं प्रतिष्ठनों में तिरंगा लगाने की अनुमति मिली है, उन्होंने कहा कि आइये हम सब मिलकर इस आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता करें, तथा अपने घरों तथा अपने घरों तिरंगे को सम्मान सही फहराएं। इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा के मंडल कुशमी द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया, बता दे कि भाजपा युवा मोर्चा के कुशमी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया था,इस जागरूकता रैली में दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इंद्र प्रकाश गुप्ता( छोटे) शासकीय उच्चतर माध्यमिक बिद्यालय भुईमाड़़ के प्रभारी प्राचार्य सुजीत सिंह,वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव एवं विद्यालय के अतिथि शिक्षक, जनशिक्षक राजबहादुर सिंह,रामधन साहू, सहायक सचिव सुखेन्द्र सिंह बैस,रामजियावन गुप्ता, रावेन्द्र गुप्ता, रमाशंकर जयसवाल,सुदामा यादव, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कुशमी के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बैस, पत्रकार अमित श्रीवास्तव जी कुशमी,एव विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अन्य कई ग्रामीण रैली में शामिल हुए,.. भुईमाड़़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,

Share:

Leave a Comment