enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विद्यालयों में क्रियाशील शौचालय सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

विद्यालयों में क्रियाशील शौचालय सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सेटेलाईट शाला नवानगर पटेहरा कोठार, शा.प्राथमिक शाला झुमरिया एवं शा.उ.मा.वि. कुचवाही का औचक निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालय खुली पायी गई एवं सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये। कलेक्टर द्वारा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देश दिए गए। साथ ही सहायक संचालक शिक्षा डॉ डी.एन. दुबे को जिले के सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से क्रियाशील शौचालय के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

कलेक्टर ने सभी विद्यालयों को अपने ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच से सम्पर्क कर शौचालय की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Share:

Leave a Comment