enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फूड पाइजनिंग मामले में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान , कलेक्टर कमिश्नर को किया अलर्ट...

फूड पाइजनिंग मामले में मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान , कलेक्टर कमिश्नर को किया अलर्ट...

सीधी ( ईन्यूज एमपी )मुख्यमंत्री ने फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित लोगो के समुचित इलाज और कुशलता के निर्देश कलेक्टर को दिए है , कलेक्टर सहित जिले के महत्वपूर्ण अधिकारी रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंच गए है और रामपुर नैकिन से इलाज संबंधित पूरी व्यवस्थाएं देख रहे है ।

फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित लोगो का प्राथमिक इलाज सीएचसी रामपुर नैकिन, सीएचसी चुरहट व सीएचसी सेमरिया में चल रहा है...यहां कोई गंभीर नहीं है... अधिकतर लोग यहां से प्राथमिक इलाज लेकर घर चले गए है । भितरी, कुंवा, बड़खरा, मामदार, झालवाड़ गांव से कुल 7 को रीवा शिफ्ट किया गया है और सभी की हालत पहले से बेहतर है । चिंता की कोई बात नहीं है ।

मुख्यमंत्री स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है, सीधी कलेक्टर और रीवा कमिश्नर को बेहतर इलाज की व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया है, मुख्यमंत्री कार्यालय सीएमओ द्वारा पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है ।

Share:

Leave a Comment