enewsmp.com
Home सीधी दर्पण देश के बेहतर भविष्य का विकल्प सिर्फ वामपंथ ही है - कामरेड हरिद्वार सिंह

देश के बेहतर भविष्य का विकल्प सिर्फ वामपंथ ही है - कामरेड हरिद्वार सिंह

सीधी(ईन्यूज एमपी)-भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी द्वारा सीधी मुख्यालय स्थित वीथिका भवन में आयोजित दिनांक 15 जनवरी कोएक कार्यकर्ता वैठक मे वतौर मुख्य भाकपा के राज्य सहायक सचिवअतिथि कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा देश के अंदर भुखमरी ,वेरोजगारी और कुपोषण के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों वरावर दोषी है !देश की आवाम से आने वाले टैक्स को कारोपोरेटस को लुटाया जा रहा है और भारत भुखमरी में एक सौ सात नंबर पर है !आज भी हमारे देश में दो हजार रुपया मानदेय पर आशा ऊषा कार्यकर्ता काम करती है , इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है !इन स्थितियों से निजात पाने के लिए वामपंथी पार्टियां ही विकल्प हैं! विशिष्ट अतिथि भाकपा के राज्य सहायक सचिव कामरेड अजीत जैन ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा देश के अंदर संगठित और असंगठित क्षेत्र के बीच भाकपा संघर्ष करके मजदूर वर्ग के जीवन को उठाने का प्रयास किया जो दिख रहा है ! और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर निरंतर संघर्ष करने का निर्देश दिया दिया ! विशिष्ट अतिथि के रूप मेंएटक की राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड विभा पांडेय ने सभा में उपस्थित महिलाओं को भाकपा में जुड़ कर संघर्ष करने का आह्वान किया ! सभा की अध्यक्षता कामरेड आनंद पांडेय ने की ! उक्त कार्यक्रम में कामरेड माधव पांडेय , आंगनबाड़ी यूनियन एटक की जिला अध्यक्ष रानी द्विवेदी , अनीता सिंह , कुशुम सिंह , कामरेड इंद्रभान सिंह , कामरेड लालबहादुर पटेल , कामरेड महेंद्र सिंह , कामरेड राजेश कारपेंटर , कामरेड प्रमोद शुक्ला , कामरेड सावित्री तिवारी , कामरेड मुन्नी द्विवेदी , कामरेड निशा सिंह ,काम शेष मणि साहु , कामरेड डाली सिंह काम अन्नु सिंह महेश पटेल एवं वहुत संख्या में महिला पुरुष साथी उपस्थित थे

Share:

Leave a Comment