enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पीएम मोदी के नवाचार का रीती कर रही प्रचार, सर्किट हाउस में हुई पत्रकारों से चर्चा...

पीएम मोदी के नवाचार का रीती कर रही प्रचार, सर्किट हाउस में हुई पत्रकारों से चर्चा...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-- आगामी 27 जनवरी को पीएम मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर सीधी सांसद रीती पाठक द्वारा आज स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां उनके द्वारा बताया गया कि देश के प्रधानमंत्री बच्चों में परीक्षा के डर को समाप्त कर उनमें उत्साह भरने के उद्देश्य से विगत 6 वर्षों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं और इस बार सभी स्कूलों में इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। सीधी सांसद रिती पाठक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शायद ही किसी देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा सोचा होगा जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोचते हैं उनके द्वारा बच्चों के भविष्य पर उनके मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है और इसके पूर्व सीधी जिले समस्त विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन समय कई ऐसे मुद्दे अग्नि पेंटिंग में उतारे जो सराहनीय रहे और उनकी सोच के स्तर को व्यक्त करते हैं सीधी सांसद ने बताया कि मेरे और पार्टी के कई पदाधिकारियों द्वारा जिले के सभी विधानसभाओं में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता को देखा गया है सीधी जिले में करीब 1000 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के मन से परीक्षा के डर को खत्म कर परीक्षा के प्रति उत्साह भरना देश के प्रधानमंत्री का उद्देश्य है और इसमें हम सबको सहभागी और सहयोगी होना चाहिए बच्चे देश का भविष्य है और इनके लिए यह कदम बेहद अहम और सराहनीय है। कार्यक्रम में सीधी सांसद रीती पाठक भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमलेश्वर चतुर्वेदी, महामंत्री मनोज मिश्र, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्मणि दुबे सह मीडिया प्रभारी श्रमती मनीला सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस के अगले दिन 27 जनवरी को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोर स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के अलावा टीचर और पैरेंट्स भी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देश भर में सभी स्कूलों में दिखाया जाएगा।

Share:

Leave a Comment