enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सिंगरौली में भू खंड बाटेंगे शिवराज, देंगे मेडिकल, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज कि सौगात....

सिंगरौली में भू खंड बाटेंगे शिवराज, देंगे मेडिकल, माइनिंग इंजीनियरिंग कॉलेज कि सौगात....

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सिंगरौली जिले में आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में नि:शुल्क भू-खंड वितरण और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का वितरण करेंगे। साथ ही 35 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रूपये एवं चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत वाले सी.एम. राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे। सिंगरौली जिले के 25 हजार 412 आवासहीन गरीब परिवारों को नि:शुल्क भू-खंड और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

Share:

Leave a Comment