enewsmp.com
Home बिज़नेस इंदौर सराफा, रतलाम सराफा और उज्जैन सराफा में सोने और चांदी के रेट

इंदौर सराफा, रतलाम सराफा और उज्जैन सराफा में सोने और चांदी के रेट

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- सोने और चांदी की लगातार बढ़ती कीमतें शनिवार को थमने के साथ ही कुछ गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को सटोरियों की मुनाफावसूली की बिकवाली आने के कारण वायदा घटकर बंद हुआ। कामेक्स पर सोना 36 डालर टूटकर 2016 डालर प्रति औंस और चांदी 53 सेंट घटकर 25.64 डालर प्रति औंस रह गई। इससे भारतीय बाजारों में भी गिरावट का वातावरण देखा गया।

इंदौर सराफा में सोना केडबरी 275 रुपये घटकर 62000 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 225 रुपये घटकर 74075 रुपये प्रति किलो बोली गई। वैवाहिक सीजन वालों की पूछताछ बाजार में सीमित रूप से बनी हुई है। ज्वेलर्स का मानना है कि बाजार कुछ और टूटते हैं तो अगले सप्ताह सोने और चांदी के आभूषणों में अच्छी ग्राहकी देखने को मिल सकती है।

उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62100, सोना रवा 62000, चांदी पाट 74500, चांदी टंच 74400, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 76500, टंच 76600, सोना स्टैंडर्ड 62500, रवा 62450 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

विश्लेषकों के अनुसार बढ़ती ब्याज दरों के कारण अमेरिका में बैंकिंग संकट बढ़ने लगा है, जिससे निवेशकों में सेफ हैवन मांग बढ़ रही है। बैंकों पर बढ़ते दबाव के बीच क्रेडिट कंडीशन और भी सख्त होगी। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के डूबने से अमेरिकी बैंकिंग संकट को फिर बढ़ा दिया है, जिसके कारण कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है। फेड ने संकेत दिए हैं कि ब्याज दर अपने उच्चतम स्तरों के करीब है और आगे ब्याज दरों पर निर्णय अधिकतर आर्थिक आकड़ो पर निर्भर रहेगा। यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा भी पिछले सप्ताह ब्याज दर 0. 25 प्रतिशत बढ़ा दी है।

Share:

Leave a Comment