enewsmp.com
Home बिज़नेस चांदी में पूछताछ से भाव में सुधार, सोने में मंदी जारी

चांदी में पूछताछ से भाव में सुधार, सोने में मंदी जारी

इंदौर (ईन्यूज एमपी)- भारतीय सराफा बाजारों में चांदी में घटे दामों पर छुटपुट रूप से पूछताछ आने से लगातार चार दिन से घट रहे बाजार में पांचवें दिन कुछ थमने के साथ ही सुधार देखा गया। इंदौर में चांदी 150 रुपये उछलकर 71500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बुलियन में चांदी वायदा में कोई खास तेजी नहीं देखने को मिली। कामेक्स पर चांदी 23.78 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। वहीं, सोने में पांचवें दिन भी गिरावट कायम रही। हालांकि, मंदी सीमित है।

शुक्रवार को इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक टूटकर 61350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। कामेक्स वायदा में सोना 17 डालर टूटकर 1968 डालर प्रति औंस रह गया। विदेशों में जैसी मंदी आई, वैसी मंदी भारतीय बाजारों पर नहीं बन पाई, क्योंकि इंदौर में वैवाहिक सीजन की वजह से सोना और चांदी के आभूषणों में पूछताछ बराबर बनी हुई है। कामेक्स सोना ऊपर में 1968 तथा नीचे में 1953 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.78 व नीचे में 23.39 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 61350 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 61900 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 56700 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 61400 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 71500 रुपये, चांदी टंच 71600 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 71350 रुपये पर बंद हुई थी।

Share:

Leave a Comment