enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जनजातीय कार्य विभाग सीधी का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

जनजातीय कार्य विभाग सीधी का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 25 मई को हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रदेश का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम63.29 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 55.28प्रतिशत था।जबकि सीधी जिले का जिसमें जनजातीय कार्य विभाग सीधी का इकलौता विकासखंड कुसमी भी सम्मिलित है, का परीक्षा परिणाम सम्मिलित रूप से हाईस्कूल का *70.06 प्रतिशत*
एवं हायर सेकंडरी का *63.94* प्रतिशत था। यदि बात करें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित कुसमी विकासखंड की 17 हाई स्कूल एवं 12 हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम की तो बता दें की हायर सेकेंडरी में कुल दर्ज संख्या 1091 थी जिसमें 1078 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए,जिसमें 880 उत्तीर्ण हुए। 668 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 212 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में जबकि 92 छात्र पूरक एवं 103 अनुत्तीर्ण हुए ।इस प्रकार हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम *81.63 प्रतिशत* रहा। हायर सेकंडरी में टॉप फाइव स्कूल जिन का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है उसमें क्रमशः उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी 97.2 9 प्रतिशत,शा उ मा वि उमरिया 93.5 प्रतिशत, शा उ मा वि पोड़ी 93.10 प्रतिशत, शा उ मा वि भदौरा 90.80% तथा कन्या उमावि कुसमी 90.16%। यह भी बता दें कि
किसी भी स्कूल का परीक्षा परिणाम 33% से कम नहीं रहा। इसी प्रकार हाई स्कूल में
कुल दर्ज संख्या 1156 थी जिसमें 1117 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए तथा 925 उत्तीर्ण हुए । इसमें 626 प्रथम श्रेणी में 290 द्वितीय श्रेणी में तथा 9 तृतीय श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए। जबकि 78 पूरक एवं 114 अनुत्तीर्ण हुए। इस प्रकार हाई स्कूल का विभाग का परीक्षा परिणाम *82.8% था* अर्थात प्रदेश एवं जिले की तुलना में जनजातीय कार्य विभाग सीधी का परीक्षा परिणाम हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी दोनों में बेहतर रहा है। हाई स्कूल में टॉप 5 स्कूल जिन का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है क्रमशः शासकीय हाई स्कूल केशलार 100% शासकीय हाई स्कूल बस्तुआ 100 प्रतिशत ,शासकीय हाई स्कूल पुरईन डोल 100% शा उ मा वि उमरिया 97.3 6% एवं शा उमावि भदौरा 96.2 6% इस प्रकार हायर सेकेंडरी में भी किसी भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम 50% से कम नहीं था यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह बेहतर परीक्षा परिणाम कलेक्टर महोदय सीधी के कुशल मार्गदर्शन, संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास रीवा संभाग रीवा की प्रेरणा , सहायक आयुक्तजनजातीय कार्य विभाग सीधी एवं सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग सीधी की निरंतर मानीनीटरिग, प्राचार्यो की देखरेख में अध्ययन अध्यापन, अभिभावकों का सहयोग रमसा एवं शिक्षा विभाग के द्वारा समय-समय पर दिया गया मार्गदर्शन , बीआरसी , बी ई ओ ,समस्त जन शिक्षकों का सहयोग एवं मार्गदर्शी शिक्षक शिक्षिकाओं के अथक प्रयास का परिणाम है । बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक शिक्षा डॉ डी के द्विवेदी ने सभी को बधाई एवं छात्र छात्राओं को प्रगति पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी है।

Share:

Leave a Comment