enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही, रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए सरपंच और पंच पति......

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही, रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए सरपंच और पंच पति......

शहडोल (ईन्यूज एमपी)-लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा ट्रैप कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सरपंच एवं पंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा एनओसी देने के एवज में ₹100000 की रिश्वत मांगी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सरपंच मग्घू बैगा ग्राम पंचायत मैकी जनपद सोहागपुर जिला शहडोल एवं पंच राबिया के पति मोहम्मद सलीम द्वारा अहमद शाह से डैम का निर्माण करने की अनुमति देने के एवज में ₹100000 रिश्वत की मांग की गई थी फरियादी द्वारा रकम कम करने के निवेदन पर ₹80000 में बातें हो गई थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकल पुलिस रीवा में की गई और आज₹50000 की रिश्वत लेते आरोपी सरपंच मग्घू बैगा एवं पंच राबिया के पति सलीम को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

स्ट्रैप कार्यवाही में प्रवीण सिंह परिहार अप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा सहित 12 सदस्य टीम शामिल रही।

Share:

Leave a Comment