enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश करंट की चपेट में आने से शिकार और शिकारी दोनों की मौत, मौके पर वन अमला मौजूद.....

करंट की चपेट में आने से शिकार और शिकारी दोनों की मौत, मौके पर वन अमला मौजूद.....

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- सिंगरौली जिले में करंट की चपेट में आने से शिकार और शिकारी दोनों जानवरों की मौत का मामला सामने आया है। जी हां सिंगरौली जिले में 11000 केवी लाइन की चपेट में आने से एक तेंदुए और जंगली सूअर की मौत हो गई है इसके बाद वन एवं प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां रेंज के मझौली गांव के जंगल में 11000 केवी लाइन की चपेट में आने से एक तेंदुए और जंगली सूअर की मौत हो गई है घटना के बाद डीएफओ अखिल बंसल मौके के लिए रवाना हो गए हैं जबकि फॉरेस्ट के कई रेंजर ऑफिसर मामले की पड़ताल कर रहे हैं संजय टाइगर रिजर्व के अवसर भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं डॉक्टरों की टीम द्वारा दोनों अमित जानवरों का मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। यह घटना कैसे हुई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है

Share:

Leave a Comment