enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन का रीवा दौरा गुरुवार को , डिप्टी सीएम संग रोड शो करेंगें मोहन ...

मुख्यमंत्री मोहन का रीवा दौरा गुरुवार को , डिप्टी सीएम संग रोड शो करेंगें मोहन ...

रीवा ( ईन्यूज) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री भोपाल से प्रात: 11 बजे वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 11.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहाँ से हेलीकाप्टर से प्रात: 11.40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.35 बजे हेलीपैड सैनिक स्कूल रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड से विवेकानंद पार्क पहुंचकर दोपहर 12.40 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जन आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कालेज चौराहा, इंदौर सेव भंडार के सामने, जॉन टावर के सामने, यूनियन बैंक के सामने, पवन टेंट हाउस के पास, मानस भवन के सामने, साक्षी ज्वेलर्स के सामने, पीली कोठी के पास, दीप काम्पलेक्स के सामने, वेंकट बाजार के सामने, स्वागत भवन के पास तथा मृगनयनी एम्पोरियम के पास बनाए गए मंचों में हितग्राहियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1.05 बजे जन आभार यात्रा के समापन के बाद आमसभा स्थल एनसीसी मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा स्थल पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ यादव आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री 43 स्कूटी, 5 मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल एवं 16 तिपहिया साइकिलों का वितरण करेंगे।

सभा के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा सर्किट हाउस राजनिवास के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार पहुंचकर संभागीय समीक्षा बैठक में कानून और व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से प्रस्थान कर सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। जबलपुर से शाम 6.10 बजे मुख्यमंत्री वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान ।

Share:

Leave a Comment