enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति, सीहोर में भाजपा की चिंतन बैठक आज

लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति, सीहोर में भाजपा की चिंतन बैठक आज

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा की चिंतन बैठक गुरुवार को सीहोर के एक रिसोर्ट में होगी। इसमें 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और उससे आगे आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी। सरकार बनने के बाद भाजपा और संघ के पदाधिकारियों की यह पहली संयुक्त बैठक होगी। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते भी मौजूद रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जयभान सिंह पवैया के अलावा संभाग प्रभारी, कोर ग्रुप और जिन मंत्रियों या पूर्व मंत्रियों को संगठन ने अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है, ऐसे 47 नेताओं को बुलावा गया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल को अलग से आमंत्रित किया गया है। इनमें से बीएल संतोष के भोपाल आने पर असमंजस है। दोपहर एक बजे से शाम तक बैठक चलेगी

Share:

Leave a Comment