enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश में फ‍िर बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के आसार।

मध्‍य प्रदेश में फ‍िर बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के आसार।


भोपाल (ईन्यूज़ एमपी ) -मध्‍य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव आ गया है। तापमान बढ़ने के साथ ठंड और कोहरे का असर कम हो गया है। प्रदेश के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के मुताबिक, 16 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। वहीं 18-20 जनवरी से कोहरे और ठंड का असर तेज देखने को मिल सकता है।
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे रीवा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान बादलों के आने से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि रात का तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा।


महानगरों का तापमान (डिसे में)
शहर - अधिकतम - न्यूनतम
भोपाल - 25.3 - 13
इंदौर - 24.9 - 11.6
जबलपुर -23.7 - 11.6
ग्वालियर - 19.5 - 8.8

Share:

Leave a Comment