enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश छात्रावास अधीक्षक के घर से शासकीय राशन से भरा वाहन जब्त, जांच जारी अधिकारियों ने राशन किया जब्‍त किया...

छात्रावास अधीक्षक के घर से शासकीय राशन से भरा वाहन जब्त, जांच जारी अधिकारियों ने राशन किया जब्‍त किया...

(ईन्यूज एमपी)- अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के लिए जारी किए गए राशन का गोलमाल सामने आया है छात्रावास के लिए राशन दुकान से निकला अनाज का छात्रावास अधीक्षक के घर से जब्त किया गया अधिकारियों ने वहां और राशन को जब्त कर थाना में खड़ा करवाया है।
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के चौरई से लगे क्षेत्र में शनिवार को नगर की गुड मंडी स्थित राशन दुकान से नगर के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के लिए 3.30 क्विंटल चावल और साडे 13 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया था। राशन को पिकअप में भरकर छात्रावास भेजा जाना था, लेकिन नवेगांव स्थित छात्रावास जाने की जगह पिकअप चंदनवाड़ा गांव स्थित छात्रावास अधीक्षक कुसुम गौतम के यहां पहुंच गई।

अधिकारियों को शिकायत मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर वाहन सहित राशन को जब्त कर लिया और उसे पुलिस की अभिरक्षा में थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। वहीं मामले में छात्रावास अधीक्षक से जानकारी मांगी गई है।

Share:

Leave a Comment