enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंधिया के सामने पांच पार्षद भाजपा में शामिल, ग्वालियर महापौर के सामने अविश्वास का संकट.

सिंधिया के सामने पांच पार्षद भाजपा में शामिल, ग्वालियर महापौर के सामने अविश्वास का संकट.



ग्वालियर(ईन्यूज एमपी). केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रविवार को पांच पार्षदों ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली। इनमें दो कांग्रेस और दो निर्दलीय और एक बसपा पार्षद हैं, जो अभी तक महापौर को समर्थन दे रहे थे। इसके चलते अब नगर निगम परिषद की सूरत बदल गई है।अब परिषद में भाजपा के 41 और कांग्रेस के 25 पार्षद बचे हैं। परिषद में भाजपा विपक्ष में है और विपक्षी पार्षदों की बढ़ती संख्या के साथ ही महापौर के सामने अविश्वास प्रस्ताव का संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि विपक्ष के तीन-चौथाई पार्षद होने पर महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता हैज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "कांग्रेस की विचारधारा बैंकरप्ट हो गई है। कांग्रेस खुद ही देश से अपने आप को बैंकरप्ट कर रही है... इनकी विचारधारा अब देश विरोधी विचारधारा बन गई है।

रविवार की शाम को टप्पा तहसील मुरार में आयोजित मेगा शिविर में वार्ड 19 से कांग्रेस पार्षद कमलेश तोमर और पूर्व पार्षद बलवीर तोमर ने 400 समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। इसके बाद देर रात जयविलास पैलेस में वार्ड 62 की कांग्रेस पार्षद गौरा अशोक गुर्जर सहित वार्ड 23 से बसपा पार्षद सुरेश सोलंकी, वार्ड दो से निर्दलीय पार्षद आशा सुरेंद्र चौहान और वार्ड छह के पार्षद दीपक मांझी ने भी भाजपा की सदस्यता ले ली।

Share:

Leave a Comment