enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दिग्विजय पर मानहानि केस में फाइनल बहस 23 को।

दिग्विजय पर मानहानि केस में फाइनल बहस 23 को।



भोपाल(ईन्यूज एमपी). पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ लगे मानहानि के दावे की सुनवाई जिला अदालत की एमपी एमएलए कोर्ट में हो रही है। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सौरभ सोनी नामक साक्षी के बयान दर्ज किए गए। अब इस मामले में 23 फरवरी को अंतिम बहस होना प्रस्तावित है। अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने आरएसएस व भाजपा के खिलाफ गलत बयान देने को लेकर दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दायर किया है। उनकी ओर से तर्क दिया गया कि 31 अगस्त 2019 को दिग्विजय सिंह ने भिंड के एक राजनीतिक कार्यक्रम में कहा था कि एक बात मत भूलिये, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। एक बात और बताता हूं कि पाकिस्तान की ज आइएसआइ के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं, उससे ज्यादा गैर मुसलमान कर रहे हैं।

Share:

Leave a Comment