enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विंध्य क्षेत्र में मौसम ने ढाया कहर, ओलावृष्टि से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें....

विंध्य क्षेत्र में मौसम ने ढाया कहर, ओलावृष्टि से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है प्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो गई है रविवार और सोमवार को कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई जिससे तापमान में भी गिरावट आ रही है imd ने मंगलवार को एमपी के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है मौसम विभाग ने सिंगरौली, सीधी, उमरिया और डिंडोरी जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
अनूपपुर, शहडोल, मंडला और बालाघाट जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना और रीवा जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दक्षिण गुजरात के आसपास से गुजर रही चक्रीय परिसंचरण प्रणाली और ट्रफ लाइन के कारण मौसम में यह बदलाव हो सकता है।
नए मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से राज्य में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है बारिश के बाद बुधवार से फिर कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी।

Share:

Leave a Comment