enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं चुरहट को मिला प्रेज (PRAISE) पुरस्कार

नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं चुरहट को मिला प्रेज (PRAISE) पुरस्कार

सीधी(ईन्यूज एमपी)___ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को शासन की अन्य 8 जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने के लिए शासन द्वारा स्वनिधि से समृद्धि योजना प्रारंभ की गई जिसके तहत पथ विक्रेताओं और उनके परिवार को केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना, प्रधानमंत्री वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक, जननी सुरक्षा योजना विभिन्न योजनाओं से लाभ प्रदाय किया जाना था। एक लाख तक की जनसंख्या वाले निकायों में नगर परिषद रामपुर नैकिन को प्रथम एवं नगर परिषद चुरहट को द्वितीय पुरस्कार कुशाभाऊ ठाकरे हाल (मिंटो हॉल) में मंगलवार को आयोजित समारोह में नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा प्रदाय किया गया। नगर परिषद रामपुर नैकिन के अध्यक्ष श्री रामकुमार साहू, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल, सीओ शिवांश द्विवेदी तथा चुरहट नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद मिश्रा एवं जिला शहरी विकास अभिकरण सीधी के सिटी मिशन मैनेजर मनोज कुमार चौबे ने पुरस्कार प्राप्त किया

Share:

Leave a Comment

समान समाचार