enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दो लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल, अंधविश्वास के चलते गांव में फैली दहशत...

दो लोगों की मौत से गांव में दहशत का माहौल, अंधविश्वास के चलते गांव में फैली दहशत...

टीकमगढ़ ( ईन्यूज एमपी) थाना अंतर्गत बखतपुरा गांव में दो लोगों की मौत के बाद दहशत का माहौल कई दिनों से बना हुआ है गांव में शाम के बाद लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं अभिभावक बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं जानकारी के अनुसार गांव के भगवान दास ने बताया कि एक माह पूर्व गांव के मेढे सैपुरा रोड पर रात में 12 बजे के दरमियान पूजा हुई थी जिसमें पांच लोग गए हुए थे इसी के बाद जब यह मौते हुई तो गांव में दहशत का माहौल बन गया बताया गया कि एक और व्यक्ति का इलाज ग्वालियर में चल रहा है जिस पर और तरह-तरह की अफवाह फैलने लगी थी जिस पर रविवार के दिन प्रशासन बखतपुरा गांव पहुंचा जहां पलेरा बीएमओ डॉक्टर अजय गुप्ता और थाना टीआई मनीष मिश्रा सहित गांव के वरिष्ठ लोग भी मौजूद थे गांव वालों को समझाएं दी गई की आप लोग अफवाह में ना आए जिन दो लोगों की मृत्यु हुई है उनमें 24.9.2024 को रामनारायण राजपूत पिता नाथूराम राजपूत निवासी बखतपुरा की इलाज के दौरान ग्वालियर के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी एवं दिनांक 26.9.2024 को प्रमोद विश्वकर्मा पिता ईश्वर दास विश्वकर्मा निवासी बखतपुरा की इलाज के दौरान झांसी के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी थाना अंतर्गत बखतपुरा गांव में दोनों व्यक्तियों की मृत्यु के संबंध में ग्राम बखतपुरा में ऐसी अफवाह फैल रही थी कि इन दोनों व्यक्तियों की मृत्यु किसी प्रकार के तंत्र-मंत्र के कारण हुई है जिसको लेकर प्रशासन ग्रामीणों को समझाने पहुंचा और मृतकों के परिजनों को भी समझाईश दी गई है अफवाहों पर ध्यान ना दें...

Share:

Leave a Comment