भोपाल (ईन्यूज एमपी) – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज टीटी नगर स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर "रन फॉर यूनिटी" का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाएंगे और "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर इस वर्ष "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन आज किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ खेल मंत्री विश्वास सारंग और अन्य जन-प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। टीटी नगर खेल स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक और युवा भाग लेंगे, जिससे एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।