enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,इंजन में तकनीकी खराबी

इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,इंजन में तकनीकी खराबी

इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,इंजन में तकनीकी खराबी

इंदौर- शुक्रवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर उस समय अलर्ट की स्थिति बन गई जब दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को अचानक तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 161 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया।

लैंडिंग से पहले मिली खराबी की सूचना

जानकारी के मुताबिक, उड़ान संख्या आईएक्स-1028 दिल्ली से इंदौर आ रही थी। लैंडिंग से ठीक पहले पायलट को इंजन में तकनीकी गड़बड़ी का आभास हुआ। पायलट ने तुरंत एटीसी को इसकी जानकारी दी और एहतियातन आपातकालीन लैंडिंग की मांग की।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम

एटीसी से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और सीआईएसएफ की टीम को रनवे पर तैनात कर दिया गया। सुबह 9:54 बजे विमान सुरक्षित लैंड हो गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

तकनीकी जांच जारी, वापसी की फ्लाइट रद्द

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में आई खराबी की जांच के लिए तकनीकी टीम काम कर रही है। इस विमान को आगे वापस दिल्ली ही जाना था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वापसी की उड़ान संख्या आईएक्स-1029 (सुबह 10:05 बजे इंदौर से दिल्ली) रद्द कर दी गई है

Share:

Leave a Comment