सीधी-enewsmp.com जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत शिवपुरवा गाव के तालाब में डूबने से मासूम की मौत ,सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक गुड्डू उर्फ विनोद पिता मनफेर प्रजापति उम्र 7 साल पानी में नहाते समय वा फूल तोड़ने तालाब केे पानी में गया था जो गहरे पानी चले जाने के कारण पानी में डूबने से मौत की सूचना पर तुरंत घटना स्थल थाना प्रभारी एन एन मिश्रा मौके पर पहुच कर मार्ग कायम कर पीएम पंचनामा कार्यवाही कर शव मृतक के परिजनों को सौपे