भोपाल enewsmp.com अटेर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में аसभी 288 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किया गया है| सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है , बावजूद विवाद की स्थिति बन रही है| सराय गढ़ी केंद्र पर भी ऐसी ही स्थिति बन गई जब दबंगों ने аमतदाताओं को मतदान करने से रोका और मतदान केंद्र को घेर लिया|а अटेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने भाजपा समर्थकों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है| सूचना मिलते ही भारी सुरक्षा बल पहुँच गया है और स्थिति को संभाला गया| सांकरी केन्द्र पर भी बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की गई और मतदान केंद्रों पर पथराव भी किया गया है| लाठी-डंडे लेकर लोगों ने पोलिंग बूथ को घेर लिया| सूचना मिलते ही हेमंत कटारे भी मौके पर पहुँच गए हैं| इससे पहले भी शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशाी हेमंत कटारे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए बूध कैप्चरिंग करने की आशंका जाहिर की थी|а