enewsmp.com (प्रिंस मिश्र)सीधी- जिले के कोतवाली थानांतर्गत बटौली में बीती रात चोरों ने प्राचीन देवी मंदिर से मां काली की मूर्ती चुरा ली। 3 साल पहले भी इसी मंदिर से मूर्ती खंडित होने की खबर आई थी।मूर्ती चोरी की खबर लगते ही भक्तों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि मंदिर से मूर्ती चोरी का यह पहला मामला नही है,इससे पहले भी दर्जनों बार चोरों द्वारा कई प्रसिद्ध मंदिरों की मूर्तियां चोरी की जा चुकी हैं।