हरीश द्विवेदी सीधीenewsmp:-जिले के बहरी थाना अंतर्गत परसबार गॉव का मामला है जहाँ दीपक यादव उम्र 19 वर्ष पीता जुगुल यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मई के रात्रि 12 बजे घर से लापता हुई थी लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत बहरी थाना में 9 मई को दर्ज कराई थी,12 मई को सुबह 7 बजे लाश के दुर्गन्ध से लड़की के शव का सुराग परिजनों को लगा ,परिजनों ने घटना की सुचना बहरी पुलिस को दी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना स्थल का पंचनामा कर ग्रामीणों के मदद से मृतक का शव कुआँ से बाहर निकाला, 4 घण्टे शव बाहन का इंतजार में घटना स्थल पर पडा रहा मृतिका का शव ,परिजनों को नही मिला शव बाहन तब गांव के पूर्ब सरपंच व ग्रामीणों ने स्थानीय प्रसासन के मदद से और सिहाबल SDM के दिशा निर्देश होने पर बहरी से डाक्टर पहुँच कर मृतिका के शव का पोस्ट माडम घटना स्थल पर हुआ, लड़की का शव परिजनों को सोंपा दिया गया, परिजनों ने की हत्या की आशंका,लड़की के घर से लगभग 500 मीटर दूर कुआ में मिला दीपक का शव,पुलिस ने लड़की के कब्जे मोबाइल सिम कार्ड समेत जप्त। कर मार्ग कायम कर मामले की जाँच में जुटी,बहरी थाना अंतर्गत परसबार गांव की घटना,