enewsmp.com
Home देश-दुनिया देश के लोगों का मोदी सरकार पर बढ़ा विश्वास, फोर्ब्स की सूची में अमेरिका-रूस से भारत आगे....

देश के लोगों का मोदी सरकार पर बढ़ा विश्वास, फोर्ब्स की सूची में अमेरिका-रूस से भारत आगे....

(ईन्यूज़ एमपी)-दुनिया की जानी-मानी मीडिया कंपनी और खास तौर पर अपनी पत्रिका की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर फोर्ब्स ने इस बीच दुनिया के 34 अग्रणी लोकतांत्रिक देशों में रह रहे लोगों का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया है| ट्वीट में फोर्ब्स ने कहा है कि भारत के 73 प्रतिशत लोगों का विश्वास वर्तमान सरकार में है| देश के लोगों का वर्तमान सरकार में विश्वास डिगा नहीं है, वे सरकार की कार्यशैली से खुथ हैं|

इस ट्वीट को देखने के बाद तो यही लगता है कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और जापान जैसे देश इस मामले में भारत से कहीं पीछे हैं|भारत के बाद कनाडा इस मामले में दूसरे नंबर पर है फ्रांस जैसा देश कहीं अधिक पीछे है| इन सारे देशों में ग्रीस सबसे नीचे है

Share:

Leave a Comment