बड़वानी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंधवा-खेतिया राजमार्ग पर बुधवार को ग्राम मोयदा के समीप अनियंत्रित ट्रक ने माता विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया| जिसके चलते 12 वर्षीय बालिका समेत तीन की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। हादसे में मोयदा ग्राम के 35 वर्षीय तुकाराम, 50 वर्षीय लता बाई और 12 वर्षीय झुमकी बाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और ट्रक चालक व एक बालिका समेत छह लोग घायल हो गए।