मथुरा (ईन्यूज़ एमपी)- यूपी के मथुरा कारगंज रूट पर थाना राया क्षेत्र के गांव पिरसुआ के समीप बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। 2 ट्रकों में हुई आपसी भिडंत के बाद एक ट्रक रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा।जिस वजह से रामनगर से आ रही 19062 गाड़ी का इंजन डैमेज हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मिल रही जानकारी के अनुसार रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस मथुरा की ओर जा रही थी। हादसे में रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस को वहां से निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को राया रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दूसरे इंजन के माध्यम से आगे भेजा गया। वहीं कई ट्रेन इस हादसे के चलते घंटों प्रभावित रही। इसके बाद ट्रैक से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया और संचालन शुरू कराया गया।