enewsmp.com
Home बिज़नेस रिज़र्व बैंक एम.पी.सी.की बैठक में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, नहीं मिला नए साल का तोहफा

रिज़र्व बैंक एम.पी.सी.की बैठक में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, नहीं मिला नए साल का तोहफा

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (एम.पी.सी.) की दो दिवसीय बैठक ने आज रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट को 6 प्रतिशत पर जबकि रिवर्स रेपो रेट को 5.75 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। यह इस वर्ष की आखिरी एम.पी.सी. बैठक है। बैंक के इस कदम से सस्‍ते कर्ज का इंतजार और लंबा हो गया है। सबकी निगाहें अब फरवरी में होने वाली बैठक पर टिक गई हैं।

रिजर्व बैंक ने मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी यानि एम.एस.एफ. दर को 6.25 फीसदी पर बरकररार रखा है। साथ ही जीवीए ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है। रिजर्व बैंक के मुताबिक दूसरी छमाही में रिटेल महंगाई दर 4.2-4.6 फीसदी रहने का अनुमान है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महंगाई को 4 फीसदी के दायरे में रखने और ग्रोथ को सपोर्ट करने के लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव न करने का फैसला किया गया है।

Share:

Leave a Comment