enewsmp.com
Home सीधी दर्पण साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये जिला कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित

साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये जिला कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित

सीधी (ईन्यूज एमपी)- अपर जिला मजिस्ट्रेट डी.पी. वर्मन ने आदेश जारी कर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये जिला कार्यालय कन्ट्रोल रूम (प्रबंधक लोक सेवा कक्ष) में प्राप्त शिकायतों के संचालन एवं संधारण हेतु अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी आगामी आदेश तक के लिये लगाई है।

जारी आदेशानुसार कन्ट्रोल रूम प्रभारी के रूप में जिला प्रबंधक लोक सेवा जीतेन्द्र द्विवेदी मोबाइल नम्बर 9424723066 की ड्यूटी लगायी गयी है। सहायक के रूप में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक सहायक वर्ग-2 देवानंद पाण्डेय मो.नं.-9981600358 एवं कम्प्यूटर आपरेटर सुनील नापित मो.नं. 9165351180, दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक सहायक वर्ग 3 त्रयम्बकेश सिंह मो.नं. 9424612370 एवं कम्प्यूटर आपरेटर शिवलाल साकेत मो.नं. 9981292900, सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक सहायक वर्ग 3 भोला प्रसाद साकेत मो.नं. 9926388772 एवं भृत्य राजलखन सिंह तथा रात्रि 12 बजे से सुबह तक सहायक वर्ग 3 राहुल गोयल मो.नं. 8319790446 तथा सहायक वर्ग 3 श्यामलाल केवट की ड्यूटी लगाई गई है।

उल्लेखनीय है कि आयोध्या प्रकरण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के संविधान पीठ द्वारा दिनांक 09.11.2019 को फैसला सुनाया गया है जिस कारण विभिन्न समुदायों के मध्य विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है जिससे लोक जीवन, लोक सुरक्षा एवं लोक सम्पत्ति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो तथा स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Share:

Leave a Comment