enewsmp.com
Home देश-दुनिया उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में शुरू हुआ मतदान.....

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में शुरू हुआ मतदान.....

नई दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-उत्तराखंड और गोवा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 55 सीटों के लिए आज सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। गोवा और उत्तराखंड में मतदान एक ही चरण में संपन्न हो जाएगा, वहीं उप्र में पांच चरण शेष रह जाएंगे। सभी सीटों पर मतगणना 10 मार्च को होगी। निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां जानिए तीन राज्यों में मतदान का हर अपडेट और देखिए फोटो वीडियो

उप्र में 23,404 पोलिग बूथ पर डाले वोटिंग: उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में इन नौ जिलों के 12,544 मतदान केंद्रों के 23,404 पोलिग बूथों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें से 252 आदर्श मतदान केंद्र है, जबकि 127 पिक बूथ बनाये गए हैं जिनमें सिर्फ महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिलों में व्हील चेयर और जगह-जगह पर चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।


-उप्र में दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों पर होगा मतदान



-उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता डालेंगे वोट

-गोवा में भी सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए होगा मतदान

-सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान


दूसरा चरण : खास बातें

कुल मतदाता : 2.02 करोड़

पुरुष मतदाता : 1.08 करोड़

महिला मतदाता : 0.94 करोड़

थर्ड जेंडर मतदाता : 1269

कुल प्रत्याशी : 586

महिला प्रत्याशी : 69

उत्तराखंड : आंकड़ों पर एक नजर

कुल मतदाता - 82,67 लाख

पुरुष मतदाता - 43,30 लाख

महिला मतदाता - 39.36 लाख


अन्य मतदाता - 288

कुल प्रत्याशी - 632

महिला प्रत्याशी - 63

गोवा की 40 सीटों के लिए 301 उम्मीदवार : गोवा में 40 सीटों के लिए 68 निर्दलीय सहित 301 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। बता दें, 2017 में कई दलों के साथ मिलकर भाजपा ने सरकार बना ली थी, जबकि सर्वाधिक 17 सीटें जीतकर भी कांग्रेस सत्ता से दूर रह गई थी।

Share:

Leave a Comment