enewsmp.com
Home देश-दुनिया जनजाति वर्ग की संस्कृति और सम्पत्ति दोनों को बचाने राज्यसभा सांसद ने सदन में रखी बात....

जनजाति वर्ग की संस्कृति और सम्पत्ति दोनों को बचाने राज्यसभा सांसद ने सदन में रखी बात....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सदन में कहा कि मध्यप्रदेश में जनजाति वर्ग की भू संपदा को मप्र भू राजस्व संहिता की धारा 170 (ख) का संरक्षण प्राप्त है, इसके तहत जनजाति वर्ग की भू संपदा सिर्फ जनजाति वर्ग के मध्य ही की जा सकती है, एक निश्चित वर्ग में विनिमयन होने के कारण यह भू संपदा अत्यंत सस्ते दर में परस्पर विनिमय की जाती है इसका लाभ अब अन्य वर्ग के लोग उठा रहे हैं!

ऐसा जानकारी में आया है कि अन्य धर्मावलंबी भोली भाली जनजातीय कन्याओं से विवाह करके उनके नाम पर जनजातीय वर्ग की संपदा को खरीदते है और कालांतर में उत्तराधिकार नियम के तहत भू संपदा धर्मावलंबियों के नाम हो जाती है, इसके कारण जनजातीय वर्ग अपनी सम्पत्ति और संस्कृति से हाथ धो रहा हैं!

सदन के माध्यम से राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सरकार से मांग किया कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को निर्देशित करें अथवा केंद्रीय स्तर पर कोई कानून बनाए जिससे जनजाति वर्ग की संस्कृति और सम्पत्ति दोनों को बचाया जा सके!

Share:

Leave a Comment