enewsmp.com
Home क्राइम नशे के कारोबार पर जमोड़ी पुलिस का एक और वार, करीब डेढ़ लाख की नशीली कफ सिरप जप्त....

नशे के कारोबार पर जमोड़ी पुलिस का एक और वार, करीब डेढ़ लाख की नशीली कफ सिरप जप्त....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से छिपाकर रखे लगभग 1 लाख 44 हजार रुपए। कीमती नशीली सिरप जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पड़खुरी नम्बर 01 संतपहरी टोला मे प्यारेलाल साकेत के घर के पास बनी हुई पुलिया के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बोरियों में अवैध कोरेक्स सीरप बिक्री करने की गरज से रखकर छिपाई गई है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी स्वयं हमराह स्टाप के मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु ग्राम पड़खुरी न. 01 में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पुलिया के नीचे पहुंचकर देखा तो पुलिया के नीचे बोरियां दिखाई दी । जमोड़ी पुलिस ने बोरियो को पुलिया के नीचे से निकालकर गणना की जो कुल 08 नग बोरिया पाई गई जो प्रत्येक बोरियो को खोलकर देखा गया तो प्रत्येक बोरियों के अन्दर आनरेक्स कफ सीरप रखी हुई पाई गई । गिनती करने पर प्रत्येक बोरी के अंदर कार्टून मे 100 एम.एल. वाली 120-120 शीशियां कुल 960 शीशिया *कीमती करीबन 1 लाख 44 रूपये प्राप्त हुई* । उक्त समस्त माल जप्त कर थाना लाया गया एवम अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध धारा 8,21,22 एन. डी. पी. एस. एक्ट व 5/13 म.प्र. इग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत कायम कर अज्ञात आरोपियों को पतारसी की जा रही है कि उक्त माल किस व्यक्ति के द्वारा किसप्रकार लाया गया है ।
*ज्ञात हो कि बीते दिन भी जमोड़ी पुलिस ने 11 लाख 72 हजार रूपये कीमती नशीली सिरप एवम टैबलेट जप्त किया था, उक्त दोनों मामलों में आरोपी अज्ञात हैं जिनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10 ,10 हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।*
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा,स.उ.नि.सुरेश प्रताप सिंह., प्र.आर. राबेन्द्र सिंह., महाराणा प्रताप सिंह, आनन्द शर्मा., किशुन पाल सिंह, आर अभिषेक मिश्रा , सतीश तिवारी , नीरज परासर तथा चालक जीतेन्द्र बांगरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment