enewsmp.com
Home क्राइम *चौकी सेमरिया पुलिस द्वारा अवैध हथियार जप्त कर की गई कार्यवाही*

*चौकी सेमरिया पुलिस द्वारा अवैध हथियार जप्त कर की गई कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा के नेतृत्व में सेमरिया चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राजपूत द्वारा अवैध हथियार (बका एवं भरमार बंदूक) रख कर लोगो के मन में भय करने वालों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।।

बता दें कि 11/04/2023 को सेमरिया पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल MP53MK3732 में सवार 3 व्यक्तियों को को रोककर पूछताछ की गई जो अपना चंद्र प्रताप बैगा पिता कालू बैगा उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कुशवाहा एवं लल्लू बैगा पिता चंद्र प्रताप बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी कुशवाहा तथा लल्लू प्रसाद पिता शिव प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करमागीत थाना मझौली जिला सीधी का होना बताये उपरोक्त व्यक्तियों की तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में बीच में बैठे चंद्र प्रताप बैगा के कब्जे से एक भरमार बंदूक बरामद हुई तथा मोटरसाइकिल में पीछे बैठे लल्लू बैगा के कब्जे से एक बका बरामद हुआ जिनसे उक्त हथियार रखने के संबंध में वैध कागजात एवं लाइसेंस चाहा गया जो ना होना बताएं उक्त आरोपियों का यह कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 25बी आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपियों के कब्जे से भरमार बंदूक तथा बका एवं मोटरसाइकिल जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राजपूत, सउनि भूपेंद्र सिंह बागरी , आरक्षक मनीष कुमार शुक्ला, आरक्षक मुकेश डोडवे, आरक्षक राजकुमार मिश्र का अहम योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment