enewsmp.com
Home क्राइम रिश्वत के फेर में फंसे ASI, 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार.....

रिश्वत के फेर में फंसे ASI, 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार.....

मऊगंज (ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

जी हां बता दें कि लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ के निर्देशन में लगातार भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्यवाही का दौर जारी है, इसी कड़ी में आज कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार पाठक को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है एएसआई द्वारा कृषक रेवा शुक्ल निवासी ग्राम रकरी जिला रीवा से अपराध पंजीबद्ध करने के बदले रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त पुलिस रीवा में की गई थी और आज निरीक्षक जिया उल हक, डीएसपी परिहार सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को मऊगंज थाने के पास गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।

Share:

Leave a Comment