enewsmp.com
Home क्राइम सीधी में अवैध कोयले पर हुई कार्रवाई,एस आई परौहा ने 5लाख का....

सीधी में अवैध कोयले पर हुई कार्रवाई,एस आई परौहा ने 5लाख का....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-चौकी प्रभारी मड़वास उपनिरीक्षक केदार परौहा ने अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर रहे वाहन पर कार्यवाही करते हुए 5 लाख रूपये कीमती अवैध रूप से खनिज संपदा कोयला सहित परिवहन करने वाले वाहन को जप्त किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी मड़वास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महखोर में अवैध रूप से पिकअप वाहन में कोयला लोड हो रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु चौकी मड़वास पुलिस द्वारा दबिश दी गई जो मौके पर ग्राम महखोर में रोड़ किनारे एक पिकअप वाहन में कुछ लोग सामग्री लोड करते हुये दिखाई दिये, जो पुलिस को आता देख कोयला लोड कर रहे लेबर वहा से भाग गये एवं ड्राइवर पिकअप को ढकने लगा जिसको रोककर देखा गया जो फूल बाड़ी कोयला लदा था। ड्राइवर से उसका नाम पूछने पर अपना नाम अजय गुप्ता पिता इंद्रबहादुर गुप्ता निवासी कोतरकला थाना कोतवाली सीधी बताया उक्त ड्राइवर से परिवाहन संबंधित कागजात मांगा गया लेकिन ड्रायवर द्वारा कोयला परिवाहन संबंधित कोई भी वैध कागजात पेश नही किया गया। जो आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 379, 414 भादवि व 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत दंडनीय होने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर कोयला लदा पिकअप कुल कीमती 5 लाख रूपये जप्त कर विवेचना में लिया गया है।

Share:

Leave a Comment