enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश टायर फटने से लगी बस में आग, चालक बेखबर.

टायर फटने से लगी बस में आग, चालक बेखबर.

शहडोल(ईन्यूज एमपी)- जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र अंतर्गत फारेस्ट बैरियर के समीप बुधवार को एक चलती बस मे आग लग गयी। बस में सवार सभी यात्रियों को उतारकर सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन बीच सडक मे बस जलकर ख़ाक हो गई है। यह घटना सुबह 4.00 बजे की है। जानकारी के अनुसार मनीष ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 07 ई 4588 रायपुर से प्रयागराज जा रही थी। बस मे 50 यात्री सवार थे। बीच रास्ते में गोहपारु बैरियर के पास अचानक बस का पिछला टायर फुट गया। टायर फूटते ही बस में आग लग गई, लेकिन बस चालक को इसकी जानकारी नहीं लगी और वह आगे बढ़ गयाघटनास्थल पर वन विभाग के बेरियऱ पर तैनात रमेश कुशवाहा ने देखा कि बस चालक को आग लगने की भनक नहीं लग पाई, उसने जोर जोर से आवाज लगाई, लेकिन चालक तक उसकी आवाज नही पहुंच सकी। वनकर्मी को बस में सवार यात्रियों की चिंता हुईं और वह तुरंत अपनी अपनी मोटर सायकिल लेकर बस का पीछा किया। उसने बस के साइड ग्लास मे टार्च की रौशनी दिखाते हुए चालक को बस रोकने इशारा किया। जिसके बाद चालक ने बस रोकी।बस में आग लगने के बाद मामले की जानकारी दमकल कर्मियों को दी लेकिन दमकल वाहन घटना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंचा। जब तक बस में लगी आग को स्थानीय लोगों ने बुझा लिया था। हालांकि बस जलकर राख हो गई थी, सवाल यह खड़ा होने लगा है कि बस में यात्री सवार थे और दमकल कर्मियों को मामले की जानकारी तत्काल लोगों के द्वारा दी गई लेकिन दमकल वाहन पहुंचने में 2 घंटे का वक्त लग गया।

Share:

Leave a Comment