enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंधिया ने शिवराज को सौंपा 30 लाख का चेक......

सिंधिया ने शिवराज को सौंपा 30 लाख का चेक......

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के संभावित मंत्रियों की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। सीएम शिवराज सिंह दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास पर पहुंचे जहां दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। खबरें हैं कि इस दौरान दोनों के बीच संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी बात हुई।

सिंधिया ने दिया 30 लाख का चैक
दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना के राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 लाख रुपए की राशि का योगदान भी दिया और सीएम शिवराज सिंह को 30 लाख रुपए का चैक सौंपा। सिंधिया की ओर से की गई इस सहायता का खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर पर जिक्र किया है और सहायता के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद भी दिया। सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है आज नई दिल्ली में @BJP4India के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद @JM_Scindia से भेंट कर बधाई दी ! उन्होंने #COVID19 के राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 30 लाख की राशि का चेक मुझे सौंपा। मध्यप्रदेश की बेहतरी के लिए आपके द्वारा दिये गए योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं।

Share:

Leave a Comment