enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गरीबों मजदूरों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का काम,---सी ई ओ एस एन द्विवेदी

गरीबों मजदूरों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य का काम,---सी ई ओ एस एन द्विवेदी

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जनपद पंचायत कुसमी के सभागार मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी की अध्यक्षता में आज गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने ग्राम पंचायतो के सचिवो रोजगार सहायको,पी सी ओ एवम उपयंत्रियों के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जिसमे प्रवासी मजदूरों के जॉबकार्ड के साथ रोजगार सम्बन्धी जानकारी, मजदूरी भुगतान की जानकारी, सार्वजनिक कूप निर्माण की जानकारी,खेत तालाब,डंकपाउंड ,प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों ,नंदन फलोद्यान, गौशाला, पेंशन सम्बन्धी सहित अन्य कार्यों की जानकारी के साथ पंचायतवार समीक्षा के साथ महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए समीक्षा बैठक में जनपद सी ई ओ श्री द्विवेदी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर के सभी सचिव ,रोजगार सहायक,अपने उत्तरदायित्व को समझें और समय से सभी कार्य को पूरा करें सी ई ओ ने द्विवेदी ने कहा कि मजदूरो,गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य लाभ का कार्य है प्रवासी मजदूरों के साथ पंचायत स्तर के स्थानीय मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराये जिससे कोरोना काल मे प्रवासी मजदूर व मजदूर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें जरूरत मंद पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाय साथ ही ग्राम पंचायत में छुटे हुए पात्र हितग्राहियों को पेंशन उपलब्ध कराएं सी ई ओ द्विवेदी ने साफ शब्दों में कहा कि पंचायतो म् निर्माण कार्यों के भुगतान सम्बन्धी शिकायते नही मिलनी चाहिए अपूर्ण आवासों का कार्य जल्द पूरा करें पूरा करने के बाद अगले सप्ताह तक जानकारी
दें जिन आवासों का कार्य पूरा हो गया है उनकी सी सी जारी करें सी ई ओ ने बताया कि नवीन कार्यों की स्वीकृति हो चुकी है जिनको पंचायतो मे शुरू करने के निर्देश दिए गए इस दौरान सी ई ओ ने सचिवों रोजगार सहायको को निर्माण कार्य सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए । -------------ये रहे उपस्तिथ-समीक्षा बैठक मे सहायक यंत्री आर बी नागर, अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह,उपयंत्री अनित दीपांकर,आवास अधिकारी अर्जुन सिंह चौहान,पी सी वो शिवबालक सिंह,बबन सिंह,सचिव विपिन सिंह बघेल,के पी सिंह, बंशबहादुर सिंह,रामभरत जायसवाल, सीता सिंह,रामभद्र शुक्ला,रूपवती मिश्रा,धनी सिंह,मनोज यादव श्रीकांत शुक्ला, सुखेन्द वैश्य,के के द्विवेदी, शिवप्रसाद यादव,अनुराग मिश्रा रोजगार सहायक राजकुमार मिश्रा,विवेक सिंह बघेल,अनिल साहू,नागेंद्र जायसवाल, लछ्मीभूषण गुप्ता,लछ्मी बंशल,चिंतामणि सिंह,रामचरण साकेत सहित अन्य सचिव रोजगार सहायक उपस्तिथ थे।

Share:

Leave a Comment