enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कंटेनमेंट जोन जूरी का जायजा .....

कंटेनमेंट जोन जूरी का जायजा .....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) कुसमी जनपद के समीपी गाँव जूरी जो जिला शिक्षा अधिकारी सीधी का पैतृक गांव है जिसको कंन्टेमेन्ट एरिया मे बदल दिया गया है कुसमी एसडीएम और तहसीलदार बुधवार को निरीक्षण कर गाँव का जायजा लिया है।निरीक्षण के दौरान सरपंच जूरी उमा सिंह ,सचिव धनराज सिंह सहायक सचिव आनंद तिवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हुए डियूटी पर तैनात सैनिको को भी बराबर निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।

टमसार मे कोरिन्टीन करने के दिये निर्देश व्यवस्था-----
कन्टेमेन्ट एरिया जूरी तथा देवरी (गैवटा)गांव के कोरोना पाजटिव मरीज के प्रथम सम्पर्क मे आये लोगो को एकलव्य विधालय के टंसार छात्रावास मे कोरिन्टीन सेंटर में आइसलोट किया जायेगा करीव दर्जनभर लोग एकलव्य मे आइसलोट किये जायेगे।साथ ही मेडिकल टीम से बात करते हुये जल्द से जल्द सेम्पलिगं का काम किया जायेगा।एस डीएम कुसमी ने ग्रामीण आमजन से अपील की है कि सामाजिक दूरी बनाकर एवं मुँह मे मास्क लगाकर ही लोग घर से बाहर निकले जिससे प्रशासन की मदद के साथ अपनी सुरक्षा कुसमी की सुरक्षा के साथ जिला की सुरक्षा किया जा सके।

Share:

Leave a Comment