enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक मास्क - अनेक जिंदगी को मूर्त रूप देने सड़कों पर उतरे एसपी कलेक्टर......

एक मास्क - अनेक जिंदगी को मूर्त रूप देने सड़कों पर उतरे एसपी कलेक्टर......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में बढते करोना संक्रमण को लेकर चिंतित कलेक्टर और एसपी लोगों को जागरूक करने अब सड़कों पर उतर आये हैं , एक मास्क - अनेक जिंदगी अभियान को मूर्तरूप देने शहर में निकले कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी एसपी पंकज कुमावत और अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने एक राहगीर अबोध वालक को मास्क पहनाकर सीने से लगा लिया ।

जी हां आपको बतादें कि कोविड 19 जैसी महामारी को लेकर कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी और एसपी पंकज कुमावत कंही न कंही काफी सक्त हैं और आम जनमानस को इस बीमारी से निजात दिलाने के लिये कृत संकल्पित हैं । जिले के इन द्वय आला अधिकारियों द्वारा एक बच्चे की भविष्य के प्रति दिखाई गई संवेदना वाकई काविले तारीफ है । कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा जरूरत मंद वे लोग जो मास्क से बंचित हैं उन्हे अभियान चलाकर मुहैया ही नही स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता कर रहे हैं ।

जिले के पुलिस कप्तान पंकज कुमावत भी इस महामारी के प्रति संवेदनशील हैं , अपने दलवल सहित जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अभियान में जुटे हैं । एसपी कुमावत ने देश के उन कर्णधार बच्चों की जिंदगी के प्रति भी सजग हैं ।

Share:

Leave a Comment