enewsmp.com
Home क्राइम *पथरौला पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ तस्करों को धर दबोचा*

*पथरौला पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ तस्करों को धर दबोचा*

*जप्त किया मोटरसाइकिल आरोपी पहुंचे जेल*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) :- जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले व एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली, निरीक्षक राम सिंह पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पथरौला द्वारा अवैध गांजा की खेप पहुंचाने ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही दो अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ भी आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।

   गत बुधवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि नारो बरसेनी रोड हनुमान तिराहे पर, वीरेंद्र कुशवाहा पिता रामनाथ कुशवाहा उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम घनशेर, मड़वास एवं, रामचंद्र कुशवाहा पिता दशमत कुशवाहा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम घनशेर, मड़वास गांजा लेकर बेचने के लिए खड़ा है। मुखबिर सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके आदेश पर दबिश दी गई।जिस पर पुलिस को आता देख आरोपी मोटरसाइकिल क्रमांक यमपी 18 एमआर 0514 स्प्लेन्डर प्रो

से उतरकर भागने का प्रयास किए जिस पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से दो अलग अलग थैलों में 2 किलो मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जिसे जप्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई  करते हुए मझौली न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इसी तारतम्य में अबैध शराब विक्रय करने वालों खिलाफ भी आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई जिसमें सत्यभान अगारिया पिता मोतीलाल अगारिया उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार के पास से 10 लीटर अबैध हाथ भट्टी महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 2 हजार तथा रानी सिंह पति छोटेलाल सिंह गोंड उम्र 35 निवासी ग्राम गिजवार के पास से 5 लीटर अबैध हाथ भट्टी शराब जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 1 हजार जप्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई है। उक्त दोनों कार्यवाही में पथरौला चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा, आरक्षक संत बहादुर सिंह, प्रवीण सिंह एवं सुभाष पांडे का सराहनीय योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment